बलौदाबाजार, अगस्त 2022/छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में अधिरोपित अनिवार्यएवं वैकल्पिक करों की संग्रह कर ग्राम पंचायतों के राजस्व में वृद्धि करने के निर्देश प्राप्त थे। जिस पर कलेक्टर रजत बंसल, सीईओ गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान के नेतृत्व में समस्त सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारियों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए पंचायत सचिवों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में कर संग्रहण महाभियान चलाकर कुल 1 करोड़ 54 लाख 24 हजार चौबीस हजार 579 रुपये राशि का संग्रहण 566 ग्राम पंचायतों से की गई है। जो कि अब तक की जिले में की गई सबसे अधिक कर संग्रह राशि है। जिसमे जनपद पंचायत सिमगा के 85 ग्राम पंचायतों में 50 लाख 16 हजार 821रुपये,भाटापारा के 88 ग्राम पंचायतों में 22 लाख 34 हजार 280 रुपये,बलौदाबाजार के 81 ग्राम पंचायतों में 13 लाख 39 हजार 542 रुपये,पलारी के 81 ग्राम पंचायतों में 29 लाख 57 हजार 2 रुपये,कसडोल के 112 ग्राम पंचायतों में 19 लाख 61 हजार 267 रुपये एवं बिलाईगढ़ के 119 ग्राम पंचायतों में 19 लाख 15 हजार 667 रुपये शामिल है। उक्त कर संग्रहण महाभियान 21 जून से 20 जुलाई तक चलाया गया था। जिसके तहत ग्राम पंचायतों में मोबाईल टॉवर, बाजार फीस, तालाब लीज इत्यादि शुल्क आदि शामिल है। कलेक्टर रजत बंसलने कर संग्रहण महाभियान में एक माह के समय में ही सर्वाधिक कर संग्रह करने के लिए प्रसन्नता व्यक्त की गई है तथा निर्देशित किया गया है कि प्रतिमाह ग्राम पंचायतों में करों की वसूली कर संग्रहण महाभियान की भांति ही कर संग्रह करें। कलेक्टर श्री बंसल ने ग्राम पंचायतों में अधिरोपित करों का अधिक से अधिक संग्रह करने वाले ग्राम पंचायत को सम्मानित करने का निर्णय भी लिया है। गौरतलब है कि उक्त अभियान प्रारंभ करने के पहले शासन के निर्देशानुसार समस्त सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है तथा पंचायत पदाधिकारियों को करों के संग्रह के संबंध में जागरूक करने हेतु जनपद एवं जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया था।
संबंधित खबरें
फरार आरोपी की सूचना देने वाले को किया जायेगा पुरस्कृत
बिलासपुर 10 फरवरी 2022/पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा घोषणा की गई है कि थाना बिल्हा, जिला बिलासपुर में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार आरोपी तरसेन सिंह पिता श्री सतानाम सिंह निवासी मकान नं. 62 ग्राम ताला तहसील बटाला जिला गुरूदासपुर (पंजाब), गुरूप्रीत सिंह पिता बलवंत सिंह निवासी मकान नंबर 89 गंगोत्री अपार्टमेंट, विकासपुरी न्यू दिल्ली, […]
विकास के पथ पर कबीरधाम, तीन वर्षों में जिले को मिली नई पहचान
कवर्धा, 17 दिसम्बर 2021। विकास परिवर्तन प्रकृति का नियम है। किसी भी समाज, देश, व विश्व में कोई भी सकारात्मक परिवर्तन जो प्रकृति और मानव दोनों को बेहतरी की ओर ले जाता है वही वास्तव में विकास की मूल अवधारणा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश में मुख्यमंत्री के सफलतम तीन वर्ष पूरे […]
जिला खनिज न्यास निधि से किये जाने वाले कार्यों को प्राथमिकता से शीघ्र पूर्ण करायें-कलेक्टर
– समय सीमा के लंबित पत्रों का निराकरण प्राथमिकता से करें – महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का आधार लिंकिंग का कार्य पूर्ण करें मोहला, मार्च 2024। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिलाधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विभागों में लंबित पत्रों की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक […]