बलौदाबाजार, अगस्त 2022/छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में अधिरोपित अनिवार्यएवं वैकल्पिक करों की संग्रह कर ग्राम पंचायतों के राजस्व में वृद्धि करने के निर्देश प्राप्त थे। जिस पर कलेक्टर रजत बंसल, सीईओ गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान के नेतृत्व में समस्त सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारियों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए पंचायत सचिवों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में कर संग्रहण महाभियान चलाकर कुल 1 करोड़ 54 लाख 24 हजार चौबीस हजार 579 रुपये राशि का संग्रहण 566 ग्राम पंचायतों से की गई है। जो कि अब तक की जिले में की गई सबसे अधिक कर संग्रह राशि है। जिसमे जनपद पंचायत सिमगा के 85 ग्राम पंचायतों में 50 लाख 16 हजार 821रुपये,भाटापारा के 88 ग्राम पंचायतों में 22 लाख 34 हजार 280 रुपये,बलौदाबाजार के 81 ग्राम पंचायतों में 13 लाख 39 हजार 542 रुपये,पलारी के 81 ग्राम पंचायतों में 29 लाख 57 हजार 2 रुपये,कसडोल के 112 ग्राम पंचायतों में 19 लाख 61 हजार 267 रुपये एवं बिलाईगढ़ के 119 ग्राम पंचायतों में 19 लाख 15 हजार 667 रुपये शामिल है। उक्त कर संग्रहण महाभियान 21 जून से 20 जुलाई तक चलाया गया था। जिसके तहत ग्राम पंचायतों में मोबाईल टॉवर, बाजार फीस, तालाब लीज इत्यादि शुल्क आदि शामिल है। कलेक्टर रजत बंसलने कर संग्रहण महाभियान में एक माह के समय में ही सर्वाधिक कर संग्रह करने के लिए प्रसन्नता व्यक्त की गई है तथा निर्देशित किया गया है कि प्रतिमाह ग्राम पंचायतों में करों की वसूली कर संग्रहण महाभियान की भांति ही कर संग्रह करें। कलेक्टर श्री बंसल ने ग्राम पंचायतों में अधिरोपित करों का अधिक से अधिक संग्रह करने वाले ग्राम पंचायत को सम्मानित करने का निर्णय भी लिया है। गौरतलब है कि उक्त अभियान प्रारंभ करने के पहले शासन के निर्देशानुसार समस्त सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है तथा पंचायत पदाधिकारियों को करों के संग्रह के संबंध में जागरूक करने हेतु जनपद एवं जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया था।
संबंधित खबरें
जिला पंचायत सीईओ ने किया ग्रामीण औद्यौगिक पार्क का निरीक्षण,सरपंच,सचिवों एवं रोजगार सहायकों की बैठक लेकर स्वीकृत कार्यो में तेजी लाने के दिए निर्देश
बलौदाबाजार, दिसम्बर 2022/कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा ने आज ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रिपा) के अंतर्गत चयनित गौठान केसली, रोहरा का औचक निरीक्षण कर स्वीकृत कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकरियों को दिए है। इसके साथ ही उन्होनें नवापारा स्कूल का भी निरीक्षण कर स्कूल में […]
उद्योगों को सेवाओं की सुलभता हेतु सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल प्रारंभ
रायगढ़, 17 अगस्त 2024/sns/- प्रदेश के उद्योगों को 16 विभागों वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, श्रम विभाग, छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल, वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग, नगर एवं ग्राम निवेश विभाग, बॉयलर निरीक्षणालय, जल संसाधन विभाग, भू-अभिलेख, सहकारिता एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना विभाग, […]
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना शासन की मंशा – उच्च शिक्षा सचिव श्री प्रसन्ना आर
रिसर्च पेपर के प्रकाशन को बढ़ावा देने, 30 नवंबर तक ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदनों को पूरा करने के दिए निर्देश अम्बिकापुर नवम्बर 2024/sns/ छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग के सचिव श्री प्रसन्ना आर शुक्रवार को सरगुजा पहुंचे। यहां उन्होंने सरगुजा संभाग के समस्त शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों साथ बैठक कर महाविद्यालयों में शिक्षण, संचालन और […]