छत्तीसगढ़

पहले समाधान शिविर में 549 आवेदनों का हुआ निराकरण

अम्बिकापुर , जुलाई 2022/ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देशानुसार सोमवार 4 जुलाई 2022 से अनुभाग स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। पहले शिविर में ही लोगों की अच्छी उपस्थिती रही और मांग, शिकायत व समस्या के 549 आवेदनों का शिविर में ही निराकरण किया गया। शिविर में कुल 781 आवेदन प्राप्त हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर अनुभाग में मांग के 439, समस्या 7 व  शिकायत के  3 कुल 449 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसी प्रकार उदयपुर अनुभाग में मांग के  49, समस्या 32 व शिकायत के 7 कुल 88 आवेदन एवं सीतापुर अनुभाग में  मांग के 239 व शिकायत के 5 आवेदन मिले थे।
कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को समाधान शिविर की वाल राइटिंग एवं मुनादी के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है ताकि अधिक से अधिक लोग शिविर का लाभ उठा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *