मुंगेली ,जून 2022// अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में बैंकर्स की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समन्वय समिति की सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाय) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, मुद्रा ऋण योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और उन्होंने इस वर्ष दिए गए लक्ष्य को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष के सभी निर्धारित लक्ष्य को समय-सीमा में पूरा करने के लिए सभी बैंको की सराहना की। बैठक में उन्होंने बैंकों को औसत जमा ऋण को निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप लाने, अल्पसंख्यकों को दिए जाने वाले ऋण में निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप प्रगति लाने, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, अंत्यावसायी विभाग तथा जिला उद्योग केन्द्र द्वारा वर्ष 2022-23 में स्वीकृत ऋण का वितरण प्रत्येक तिमाही 25 प्रतिशत सुनिश्चित करने, पशुपालन एवं मत्स्य पालन के हितग्राहियों के किसान क्रेडिट कार्ड के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने, स्व सहायता समूह के खातों में दोहरी प्रमाणीकरण का कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाय) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, मुद्रा ऋण योजना एवं आधार सीडिंग हेतु बैंको द्वारा अधिक संख्या में पंजीकरण हेतु निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने सभी बैंकर्स को शासन की योजनाओं का लाभ निर्धारित समय पर हितग्राहियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बैकों में समन्वय स्थापित कर लंबित प्रकरणों को निराकरण कराने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, लीड बैंक आफिसर श्री दिपेश दास सहित विभिन्न बैंको के अधिकारी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
बकावण्ड विकासखण्ड के गांवों में पहुंचकर किया गया टीकाकरण
जगदलपुर, जुलाई 2022/ यू.एस.ए.आई.डी., आई.पी.ई.ग्लोबल द्वारा समर्थित ‘‘समृद्ध’’ परियोजना के सहयोग से चाईल्डफन्ड इंडिया ने ‘‘कोविड मुक्त गॉंव’’ परियोजना के तहत विकासखण्ड बकावण्ड में वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स के साथ कोविड-19 टीकाकरण में सहयोग किया। समृद्ध हेल्थ केयर ब्लेंडेड फाइनेंस फेसिलिटी, यूनाईटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल (यू.एस.ए.आई.डी..) द्वारा समर्थित और आई.पी.ई. ग्लोबल द्वारा कार्यान्वित चाईल्डफन्ड इंडिया […]
कलेक्टर श्रीमती साहू ने सड़क सुरक्षा कार्यों की ली समीक्षा बैठक
कोरबा 09 अप्रैल 2022/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में सड़क सुरक्षा कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटना के कारणों और सुधारात्मक उपाय की समीक्षा की। कलेक्टर श्रीमती साहू ने संभावित दुर्घटना जन्य वाले सड़कों की पहचान कर ऐसे स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाने और दुर्घटना को […]
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के अवसर पर 5 नवंबर को कवर्धा में भव्य राज्योत्सव का होगा आयोजन
बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल राज्योत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक धरोहर और लोक कलाओं के अनूठा संगम से सजेगा राज्योत्सव श्री अनुज शर्मा अपनी सुरमयी आवाज़ में छत्तीसगढ़ी गीतों की मिठास से समां बांधेंगे और राज्योत्सव की रौनक को और भी बढ़ाएंगे शासन की योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी […]