जशपुरनगर ,जून 2022/जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर के द्वारा 24 जून 2022 को 365 पदों पर प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कैम्प में अविनाश इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड संस्था द्वारा रिक्तियां प्राप्त हुई है। जिसमें होम हेल्थ केयर के 50 पद हेतु योग्यता 10वीं पास, वेतनमान 9 हजार के साथ आवासीय सुविधा, कस्टमर सेल्स ऑफिसर के 150 पद हेतु 12 वीं पास वेतन 15000, सिक्योरिटी गार्ड के 50 पद हेतु योग्यता 8वीं पास, वेतन 10 हजार व आवासीय सुविधा, प्लास्टिक ऑपरेटर के 15 पद हेतु योग्यता 5वीं पास वेतनमान 10500 व आवासीय सुविधा एवं सिलाई मशीन के 100 पद हेतु 5वीं पास वेतनमान 8750 रुपए निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को अपने मूल दस्तावेज के साथ ही जिला कौशल विकास प्राधिकरण रणजीता स्टेडियम में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते हैं।