मुंगेली 12 अप्रैल 2022// प्रभारी कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल ने आज जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में दूरदराज से पहुंचे आमजनों की समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार निराकरण का भरोसा दिया। जनदर्शन कार्यक्रम में विकासखंड लोरमी के ग्राम झझपुरीकला के देवेन्द्र साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास दिलाने, ग्राम चंदली के पंचबाई ने पेंशन दिलाने, ग्राम तुलसाघाट के किरण देवी मिश्रा ने पानी निकासी की समस्या सहित अन्य आवेदकों ने भी अपनी समस्याओं एवं शिकायतों के संबंध में आवेदन पत्र सौंपा। जनदर्शन कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्टर श्री अग्रवाल ने प्राप्त आवेदन पर जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की बात कही।
