छत्तीसगढ़

कोविड महामारी के संभावित प्रकोप के परिप्रेक्ष्य में तैयारियों को परखने मौक ड्रील का हुआ आयोजन

राजनांदगांव 27 दिसम्बर 2022। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भारत शासन एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार आज कोविड महामारी के संभावित प्रकोप के परिप्रेक्ष्य में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल की तैयारियों को परखने हेतु मौक ड्रील का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय एवं एसडीएम श्री अरूण वर्मा उपस्थित थे। इस दौरान कोविड महामारी में अस्पताल में भर्ती होकर चिकित्सा कराने हेतु आने वाले मरीजों की सुविधाओं का आकलन किया गया। अस्पताल में कोविड के मरीजों हेतु कुल 246 बिस्तर उपलब्ध हैं। इनमें से 39 बिस्तर आईसीयू के, 77 बिस्तर एचडीयू के, 55 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त तथा शेष सामान्य बिस्तर उपलब्ध हैं। वर्तमान में ऑक्सीजन के लिए 3 प्लांट कार्यशील हैं तथा 246 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं। इसके अलावा 23 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर भी उपलब्ध हैं। आईसीयू के मरीजों हेतु 32 वेंटीलेटर, 4 हाईफ्लो नेजल ऑक्सीजन तथा 2 सीपेप मशीन उपलब्ध हैं। समुचित मात्रा में कोविड के मरीजों हेतु दवाईयां, एन-95 मास्क, ट्रीपल लेयर मास्क तथा पीपी किट उपलब्ध हैं। मौक ड्रील में चिकित्सालय से डीन डॉ. रेणुका गहिने, प्रभारी अधीक्षक डॉ. पवन जेठानी, कोविड प्रभारी डॉ. अजय कोसम, अस्पताल प्रबंधक श्री अवीन चौधरी, स्टाफ नर्स व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *