छत्तीसगढ़

ज़िले में ना हो पेयजल की दिक्कत संबंधित अधिकारी, गंभीरता से दायित्व का करें निर्वहन

धमतरी 12 अप्रैल 2022/ गर्मी के दिनों में पेयजल की दिक्कत ना ही ग्रामीण क्षेत्र और ना ही शहरी क्षेत्र में हो, इसके लिए कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने सभी नगरीय निकाय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अमले को पूरी तरह से अलर्ट रहकर पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी नगरीय निकाय के वार्ड और जनपदों के गांवों को गंभीर, औसत, सामान्य क्षेत्र के रूप में तीन श्रेणी में विभक्त कर सूची बनाकर रखने के निर्देश दिए हैं। इस हिसाब से पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर कलेक्टर ने जोर दिया है। बैठक में कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्र में जहां भी नलकूप का जलस्तर नीचे चला गया हो, तो वहां आवश्यकता अनुसार राइजर पाइप लगाएं। इसी तरह हर ब्लॉक के लिए बनाए गए मोबाइल यूनिट को भी पूरी तरह से सजग रहकर तत्परता से काम करने के निर्देश बैठक में कलेक्टर ने दिए।
आज सुबह 11 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग द्वारा जलाशयों से निस्तारी तालाबों को भरे जाने की प्रगति की भी जानकारी ली। कार्यपालन अभियंता श्री महंत ने बताया कि जलाशयों से ज़िले के 453 तालाबों को आगामी दिनों में भरा जाएगा। इसमें सोंढूर से नगरी के 72, गंगरेल से 431 तालाबों में निस्तारी के लिए पानी भरा जाएगा। इसके अलावा मगरलोड क्षेत्र के 51 तालाबों में गरियाबंद स्थित सिकासेर जलाशय के एल.बी.सी. से पानी भरा जाएगा। कलेक्टर ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सुनिश्चित करने कहा कि जिन पंचायतों के तालाबों में जलाशय से पानी भरा जाना है, उनकी नालियों की मरम्मत सही तरीके से कर लिया गया है, ताकि नहरों से पानी छोड़ा जाए, तो दिक्कत ना हो और ना ही पानी का व्यय हो।
पंचायतों में पटवारी के आने का दिन तय है। इस आधार पर कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सुनिश्चित करने कहा कि उक्त दिन पटवारी वहां मौजूद रहे और साथ ही पंचायतों के सूचना पटल पर उनके उपस्थित रहने के दिन को प्रदर्शित किया जाए। इससे ग्रामीणों को राजस्व मामलों के लिए संपर्क करने में सुविधा होगी। इसी तरह कलेक्टर ने सभी 452 सीएससी/लोक सेवा केंद्रों में उपलब्ध कराई जाने वाली 126 सेवाएं और उसका रेट लिस्ट हितग्राहियों की सुविधा के लिए सूचना पटल पर लगा है, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
ज़िले में कोविड टीकाकरण की प्रगति की भी आज की समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने समीक्षा की। उन्होंने 12 से 14 वर्ष की उम्र के बच्चों के टीकाकरण को अभियान चलाकर अगले दो-तीन दिनों में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग और स्वास्थ्य अमले को मिलकर काम करने कहा है, ताकि कोई भी पात्र बच्चा टीकाकरण से वंचित ना रहे। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक और मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की प्रगति की भी समीक्षा की।
निपुण धमतरी के तहत कक्षा पहली से तीसरी के बच्चों का अधिगम स्तर की मॉनिटरिंग करने अब ज़िला स्तरीय अधिकारियों को जिम्मा सौंपा गया है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को इस काम को पूरे लगन से करने प्रोत्साहित किया। बैठक में कलेक्टर ने समय सीमा के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए इनका प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया, अपर कलेक्टर श्री दिलीप अग्रवाल, एडीएम श्री ऋषिकेश तिवारी सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी स्वान के वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए बैठक से जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *