बलौदाबाजार, मार्च 2022/मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के दूसरे चरण के तहत जिले को में चार बसें जिला अर्बन पब्लिक सोसायटी को प्राप्त हुई है। जिससे 1अप्रैल को जिले के सभी नगरीय निकायों में यह सुविधा उपलब्ध होगी। इससे जरूरतमंदों के घरों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुँचेगा। जिसका इसका संचालन भव्या हेल्थ सर्विसेज के द्वारा किया जावेगा। सभी बसें माह में 24 24 शिविर नगरी निकायों में करेंगे।शिविरों में 40 प्रकार की जांच की सुविधा रहेगी तथा निशुल्क दवाई वितरण भी किया जावेगा। नगर पालिका परिषद अधिकारी राजेश्वरी पटेल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा 31 मार्च को रायपुर के इंदौर स्टेडियम से द्वितीय चरण अंतर्गत संचालित होने वाले एमएमयू का शुभारंभ किया जावेगा जिसके पश्चात 1 अप्रैल से यह बसें स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना प्रारंभ करेंगे प्रत्येक मोबाइल मेडिकल यूनिट में एक डॉक्टर एक स्टाफ नर्स एक लैब टेक्नीशियन एक लैब टेक्नीशियन और एक फार्मा रहेंगे। राज्य शासन द्वारा स्लम क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू की गई शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना गरीबों के लिए वरदान साबित होगी। उक्त योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट शहर के विभिन्न स्लम क्षेत्रों में जाकर त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है,जिसमें डॉक्टर,लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, नर्स की टीम मौजूद है। झुग्गी बस्तियों में रहने वाले नागरिकों को निःशुल्क परामर्श, इलाज, दवाईयां एवं पैथालॉजी लैब की सुविधा मिल रही है। इस योजना के धरातल पर उतरने से स्लम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के माथे से चिंता की एक बड़ी लकीर मिट गई है। पहले लोगों को अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते थे। पैसे के अभाव में इन्हें अच्छा इलाज भी नहीं मिल पाता था पर अब परिस्थितियां बदल गई है। इस योजना से शहरों के स्लम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर इलाज मिल ही रहा है साथ में निःशुल्क लैब, टेस्ट की सुविधा एवं दवाई भी मिल रही है। उक्त मोबाईल मेडिकल यूनिट में गंभीर बीमारियों को छोड़कर सभी प्रकार की सामान्य बीमारियों का इलाज किया जाता है। इसमें लैब की सुविधा भी उपलब्ध है। जिसमें आवश्यकतानुसार ब्लड, यूरीन जांच, सीबीसी, मलेरिया जैसे रोगों का निःशुल्क जांच की जाती है। यूनिट में इसीजी,ब्लड प्रेशर, प्लस ऑक्सीमीटर जैसे स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध है।
संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में राज्य के 36 शासकीय आईटीआई के आधुनिकीकरण के लिए लगभग 1188.36 करोड़ की परियेाजना पर तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग और टाटा टेक्नोलॉजीस के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए
ब्रेकिंग मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में आज विधानसभा परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के 36 शासकीय आईटीआई के आधुनिकीकरण के लिए लगभग 1188.36 करोड़ की परियेाजना पर तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग और टाटा टेक्नोलॉजीस के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। गौरतलब है कि टाटा टेक्नोलॉजीस […]
जिला चिकित्सालय के ग्राउंड फ्लोर एवं प्रथम तल में सुरक्षा हेतु लगेंगे लोहे की चार चैनल गेट
मुंगेली / दिसम्बर 2021// कलेक्टर एवं जीवन दीप समिति के अध्यक्ष श्री अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज जिला चिकित्सालय के सभा कक्ष में जीवन दीप समिति के कार्यकारणी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने जीवन दीप समिति के आय-व्यय के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक […]
सुशासन तिहार अंतर्गत जिले में हो रहा समाधान शिविरों का आयोजन
राजनांदगांव, 09 मई 2025/sns/- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप जिले के नागरिकों की शिकायतों एवं मांगों के निराकरण के लिए सुशासन तिहार अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत प्रदेश में सुशासन की सशक्त स्थापना, जनसमस्याओं के […]