बलौदाबाजार, मार्च 2022/मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के दूसरे चरण के तहत जिले को में चार बसें जिला अर्बन पब्लिक सोसायटी को प्राप्त हुई है। जिससे 1अप्रैल को जिले के सभी नगरीय निकायों में यह सुविधा उपलब्ध होगी। इससे जरूरतमंदों के घरों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुँचेगा। जिसका इसका संचालन भव्या हेल्थ सर्विसेज के द्वारा किया जावेगा। सभी बसें माह में 24 24 शिविर नगरी निकायों में करेंगे।शिविरों में 40 प्रकार की जांच की सुविधा रहेगी तथा निशुल्क दवाई वितरण भी किया जावेगा। नगर पालिका परिषद अधिकारी राजेश्वरी पटेल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा 31 मार्च को रायपुर के इंदौर स्टेडियम से द्वितीय चरण अंतर्गत संचालित होने वाले एमएमयू का शुभारंभ किया जावेगा जिसके पश्चात 1 अप्रैल से यह बसें स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना प्रारंभ करेंगे प्रत्येक मोबाइल मेडिकल यूनिट में एक डॉक्टर एक स्टाफ नर्स एक लैब टेक्नीशियन एक लैब टेक्नीशियन और एक फार्मा रहेंगे। राज्य शासन द्वारा स्लम क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों के लिए शुरू की गई शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना गरीबों के लिए वरदान साबित होगी। उक्त योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट शहर के विभिन्न स्लम क्षेत्रों में जाकर त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं दे रही है,जिसमें डॉक्टर,लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, नर्स की टीम मौजूद है। झुग्गी बस्तियों में रहने वाले नागरिकों को निःशुल्क परामर्श, इलाज, दवाईयां एवं पैथालॉजी लैब की सुविधा मिल रही है। इस योजना के धरातल पर उतरने से स्लम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के माथे से चिंता की एक बड़ी लकीर मिट गई है। पहले लोगों को अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते थे। पैसे के अभाव में इन्हें अच्छा इलाज भी नहीं मिल पाता था पर अब परिस्थितियां बदल गई है। इस योजना से शहरों के स्लम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर इलाज मिल ही रहा है साथ में निःशुल्क लैब, टेस्ट की सुविधा एवं दवाई भी मिल रही है। उक्त मोबाईल मेडिकल यूनिट में गंभीर बीमारियों को छोड़कर सभी प्रकार की सामान्य बीमारियों का इलाज किया जाता है। इसमें लैब की सुविधा भी उपलब्ध है। जिसमें आवश्यकतानुसार ब्लड, यूरीन जांच, सीबीसी, मलेरिया जैसे रोगों का निःशुल्क जांच की जाती है। यूनिट में इसीजी,ब्लड प्रेशर, प्लस ऑक्सीमीटर जैसे स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध है।
संबंधित खबरें
Raipur: More than 19.42 crore approved for Aagar Raipur, 04 March 2022
The state government has sanctioned Rs. 19 crore 42 lakh 27 thousand for the works of Aagar irrigation scheme in Mungeli district. Under the scheme, CC lining work will be done till the end of the canal. Once the work is completed, the farmers will get an irrigation facilities for 3645 designated area. Administrative approval […]
भोपालपटनम में आयुष स्वास्थ्य एवं जनजागरूकता शिविर का आयोजन
बीजापुर / दिसम्बर 2021- राज्य सोसाइटी एवं संचालक आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी सिद्ध एवं होम्योपैथी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशन एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में 26 दिसम्बर रविवार को साप्ताहिक बाजार भोपालपटनम में खण्ड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य एवं जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता हेतु […]
Labour officials raid three Choice Centres in Raipur
Investigation held regarding the matter of issuing fake certificates of contractors Raipur,06 January 2023// The Labour Commissioner directed the officials of the Labour Department to conduct a thorough investigation of computers and other documents by raiding three centers operating in Raipur city. These choice centers are operating at Sahu Complex located in Tikrapara, at Sunder […]