बीजापुर 11 मार्च 2022- धनोरा निवासी 24 वर्षीय श्रीमती रामबती एनिमिक महिला के रूप में चिन्हित की गई थी। रामबती दिखने में ही बहुत कमजोर एवं उनके आंखों के नीचे कालापन था। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजेश्वरी भगत ने रामबती का हीमोग्लोबिन जांच कराया हीमोग्लोबिन की मात्रा 8.9 ग्राम था जो एक एनिमिक महिला का लक्षण है। फिर कार्यकर्ता एवं आरएचओ सिस्टर के द्वारा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की विस्तृत जानकारी रामबती को दिया गया एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में रोज गरम भोजन, चांवल दाल, दो प्रकार की सब्जी, अचार, पापड़ पौष्टिक भोजन प्रदाय किया गया। इसके साथ ही अंण्डा, चिकी एवं पौष्टिक बिस्कीट के नियमित सेवन से जो आंगनबाड़ी केन्द्र से मिलने लगा, रामबती के सेहत में काफी तेजी से सुधार आने लगा। कार्यकर्ता द्वारा सुपोषण बाड़ी के बारे में भी बताया गया जिससे रामबती घर में सुपोषण बाड़ी तैयार कर नियमित रूप से हरी साग-सब्जी एवं पत्तेदार भाजी का उपयोग करने लगी। इसके साथ ही आयरन, फालिक एसिड टेबलेट का सेवन कराया गया। जिससे बहुत ही जल्द एनिमिया से मुक्त होकर रामबती का हीमोग्लोबिन 8.9 ग्राम से आज 12 ग्राम हो गया है। अब रामबती एनिमिया से मुक्त हो चुकी है। रामबती बताती है कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान हमारे जैसे एनिमिक महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। मुझे एनिमिया के दुष्चक्र से निकालने के लिए विभागीय अमला, जिला प्रशासन एवं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का बहुत बड़ा योगदान है।
संबंधित खबरें
कलेक्टर ने जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी
बिलासपुर, 28 जुलाई 2025/sns/- विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर आज जिला कार्यालय परिसर से कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार ने दो जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दोनों रथों को शहर के अलग-अलग मार्गों एवं स्थानों जैसे कि नेहरु चौक, जिला चिकित्सालय, सिम्स, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य […]
राज्यपाल श्री डेका से छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष ने की सौजन्य भेंट
रायपुर, 15 जुलाई 2025/sns/- राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राकेश पाण्डेय ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने रायपुर जिले के ग्राम कुंवरगढ़ में बुनकरों द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी और उन कार्यो का अवलोेकन करने का अनुरोध राज्यपाल से किया।