रायपुर 07 फरवरी 2022/ कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज मोहदी, धरसीवां और खैरखुंट धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केन्द्र प्रभारियों को धान उठाव तक पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिले के सभी धान खरीदी केन्द्रों से धान का उठाव 28 फरवरी तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाना है।
ज्ञात हो कि जिले की 126 सहकारी समिति के 138 उपार्जन केन्द्रों द्वारा आज अंतिम दिन शाम 4 बजे तक 1 लाख 22 हजार 274 किसानों से 989.50 करोड रूपये का 5 लाख 9 हजार 779 टन धान की खरीदी की जा चुकी है। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल 3 हजार 828 अधिक किसानों ने अपना धान का बिक्री किया। राज्य शासन के नीति अनुसार इस वर्ष धान खरीदी की पिछले रिकार्ड को तोडते हुये किसानों से 6 हजार 65 टन अधिक धान की खरीदी की जा चुकी है।
इस तरह जिले में पंजीकृत कुल किसानों में से 94.95 प्रतिशत किसानों ने अपना धान बेचा। इस प्रकार पिछले वर्ष कि तुलना में 3.23 प्रतिशत अधिक किसानों ने धान बेचा। धान बेचने वाले कुल किसानों में से 1 लाख 18 हजार 378 किसानों को 929.52 करोड़ रूपये का ऑनलाईन भुगतान किया जा चुका है।
इस वर्ष धान खरीदी में 93.05 प्रतिशत सीमांत किसान, 98.64 प्रतिशत लधु किसान, 5 से 10 हेक्टेयर तक भू-स्वामी वाले 98.72 प्रतिशत, 10 से 20 हेक्टेयर तक 98.51 प्रतिशत एवं 20 हे. से अधिक 93.99 प्रतिशत किसानों ने धान बेचा है। अभी तक जिले में सहकारी समितियों द्वारा खरीदी किये गये धान में से 70 प्रतिशत का उठाव किया जा चुंका है। इसके साथ ही जिले के 50 हजार 197 किसानों ने 377.38 हेक्टेयर रकबा का समर्पण किये है।
धान खरीदी की अंतिम दिवस में निरीक्षण के दौरान उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री एन.आर.के.चद्रवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.के. जोशी, अतिरिक्त प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री एस.पी. चन्द्राकर, शाखा प्रबंधक एवं सहकारिता विस्तार अधिकारी उपस्थित थे।
गीदम को नए राजस्व अनुभाग का दर्जा देने की घोषणामुख्यमंत्री दंतेवाड़ा में आयोजित फागुन मड़ई में आए देवी-देवताओं के बिदाई समारोह में हुए शामिलरायपुर, मार्च 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा में माँ दंतेश्वरी मंदिर परिसर में आयोजित फागुन मड़ई में आए देवी-देवताओं के बिदाई समारोह में शामिल हुए। यहां मुख्यमंत्री ने गीदम […]
सारंगढ़ बिलाईगढ़ दिसंबर 2024/sns/कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जिले के 65 प्राथमिक कृषि साख समितियों के 86 उपार्जन केंद्रों में किसानों से की जा रही धान खरीदी से प्राप्त धान के संग्रहण के लिए सारंगढ़ और बरमकेला ब्लॉक क्षेत्र में स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सारंगढ़ में रानीसागर के पास अंत्यावसायी के टीसीपीसी केंद्र […]
– स्वच्छता त्यौहार की गतिविधि के तहत ग्राम के सभी स्थानों की साफ-सफाई, बॉटल ब्रिक्स, कचरा संग्रहण, दुकानदारों के साथ अनुबंध, यूजर चार्ज, घरेलू स्तर पर गीले कचरे का निपटान, शोकपिट का निर्माण, कबाड़ से जुगाड़ के बारे में दी गई जानकारी – स्वच्छता के प्रति जनसमुदाय को किया गया प्रोत्साहित एवं जागरूक क्रमांक 155 […]