सुकमा / दिसम्बर 2021/ शासन की योजनाएं और उपलब्धियों को जानकर पोलमपल्ली के ग्रामीणों में उत्साह भर गया। छायाचित्र प्रदर्शनी की कड़ी में आज कोंटा विकासखंड के नक्सल प्रभावित ग्राम पोलमपल्ली में शिविर का सफल आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने खूब दिलचस्पी दिखाई।
प्रचार शिविर में छ.ग शासन की 3 साल की उपलब्धियों के फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने आए ग्राम पंचायत पोलमपल्ली के सरपंच श्री किच्चे भीमा ने शासन और प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि पोलमपल्ली में शासकीय योजनाओं की जानकारी इतनी सरल और आकर्षक ढंग से प्रस्तुत की गई। उन्होंने कहा कि पोलमपल्ली के ग्रामीणों को शासन की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी मिली और साथ ही जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित प्रचार सामग्रियों से घर के सभी सदस्य छत्तीसगढ़ शासन की उपलब्धियों के बारे में जान सकेंगे जो निश्चित ही उनके जीवन को एक नई दिशा देने के लिए प्रेरणा का काम करेगी। इसके पूर्व भी मार्च माह में जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रर्दशनी लगाई गई थी।
जनसंपर्क विभाग द्वारा ग्रामीणों को प्रचार पुस्तिकाओं का वितरण भी किया गया। पोलमपल्ली साप्ताहिक बाजार में आए युवा साथी बड़ी ही जिज्ञासा के साथ जनमन, आदिवसी हित सबसे आगे सहित अन्य प्रचार सामग्रियों पढ़ने लगे। उन्होंने कहा कि छायाचित्र प्रर्दशनी और पुस्तिका आद में शासन की योजनाओं को बहुत ही सरल रूप में बताया गया है जो ग्रामीणों का बड़ी आसानी से समझ आ रहा है, इससे निश्चित ही शासन की योजनाएं और उपलब्धियाँ अंदरुनी क्षेत्रों तक पहुँच रही है।
