छत्तीसगढ़

बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी हुई तो संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे बोर्ड परीक्षा की तैयारी के संबंध में कलेक्टर ने ली स्कूल विभाग की समीक्षा बैठकनकल रोकने कलेक्टर ने 8 उड़न दस्ता दल गठन करने दिए निर्देश

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 जनवरी 2026/sns/- बोर्ड परीक्षा की तैयारी के संबंध में कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। आगामी माह फरवरी से प्रारंभ होने वाले 10वीं 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में कुल 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें आवश्यक तैयारी जैसे छात्र छात्राओं के बैठक हेतु पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर, बिजली, पानी आदि के सुविधा सुनिश्चित कर ले। कलेक्टर ने जिले में नकल जैसे अनुचित साधन की उपयोग को रोकने हेतु कुल 8 उड़न दस्ता दल का गठन करने हेतु निर्देशित किया एवं सख्त लहजे में कहा कि किसी भी हाल में अनियमितता नहीं होनी चाहिए। यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए गए तो संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले में शांतिपूर्ण माहौल में बिना डर एवं तनाव के माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा कराए जाने हेतु डिप्टी कलेक्टर उमेश साहू को नोडल अधिकारी बनाया गया है और उन्हें निर्देशित किया गया है कि अविलंब 8 उड़न दस्ता दल का गठन कर आवश्यक रूट चार्ट भी तैयार कर ले एवं संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी करें।

कलेक्टर के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को भी निर्देशित किया गया है कि परीक्षा पूर्व सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करें ताकि कोई भी छात्र छात्रा अनुत्तीर्ण ना हो। इस बैठक में डिप्टी कलेक्टर उमेश साहू जिला शिक्षा अधिकारी जोइधा राम डहरिया, डीएमसी नरेश कुमार चौहान के साथ-साथ विकासखंड शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण साहू, रेशम कोसले, नरेंद्र जांगड़े एवं सहायक विकास विकासखंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *