छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के स्पष्ट निर्देश

सुकमा, 30 दिसम्बर 2025/sns/-प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पात्र परिवारों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध कराने की दिशा में सुकमा जिले में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुकमा जिले के सभी ग्राम पंचायतों में प्रत्येक माह की 07 तारीख को ‘आवास दिवस’ आयोजित किया जाएगा। इसी दिन मनरेगा रोजगार दिवस एवं चावल महोत्सव का आयोजन भी एक साथ किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक ही मंच पर प्राप्त हो सके। इस संबंध में कलेक्टर श्री अमित कुमार के द्वारा जिले की सभी जनपद पंचायतों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
आवास दिवस पर होंगे ये प्रमुख कार्य
आवास दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत स्तर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के स्वीकृत एवं निर्माणाधीन आवासों की सूची का वाचन किया जाएगा। 90 दिनों के भीतर आवास पूर्ण करने वाले हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जिन हितग्राहियों की किश्त की राशि लंबित है, उनके प्रकरणों का मौके पर निराकरण कर राशि खाते में शीघ्र अंतरण किया जाएगा। मनरेगा मजदूरी भुगतान की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। आवास निर्माण में आ रही समस्याएंकृनिर्माण सामग्री की उपलब्धता, राजमिस्त्री की कमी, तकनीकी या प्रशासनिक समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा। आवश्यकता होने पर ग्राम पंचायत स्तर पर मटेरियल बैंक की स्थापना की जाएगी, जिससे निर्माण सामग्री सुलभ रूप से उपलब्ध हो सके।
जिला पंचायत सीईओ का संदेश
जिला पंचायत सुकमा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मुकुन्द ठाकुर ने कहा कि आवास दिवस में ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम समाधान का एक प्रभावी मंच है। सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, ताकि आवास निर्माण गुणवत्ता एवं निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण हो और मनरेगा, चावल महोत्सव सहित अन्य योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक सुचारु रूप से पहुंचे। आवास दिवस का आयोजन जनभागीदारी के साथ प्रभावी ढंग से किया जाए, जिससे सुकमा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का क्रियान्वयन और अधिक मजबूत हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *