छत्तीसगढ़

आयुष केन्द्र लोईंग में विविध जन स्वास्थ्य गतिविधियाँ सम्पन्न एक से दस दिसम्बर तक आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में लोग हुए लाभान्वित


रायगढ़, 15 दिसम्बर 2025/sns/- राज्य शासन के निर्देशानुसार आयुष केन्द्र लोईंग में माह दिसम्बर के 1 से 10 तारीख तक विभिन्न जनस्वास्थ्य एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गौराहा के निर्देशन तथा प्रभारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी लोईंग डॉ. मानकेश्वरी संभाकर (जोशी) के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुए। इस दौरान बाल संदर्भ आर्युविधा शिविर के अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय लोईंग में स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें सहजन, अमरूद, तुलसी, गिलोय, अरण्ड, जया, पारिजात, हरसिंगार, मीठी नीम, धृतकुमारी आदि औषधीय पौधों की उपयोगिता की जानकारी दी गई। इस शिविर से 72 बच्चे लाभान्वित हुए।
इसी तरह आयुष केन्द्र लोईंग एवं स्कूल मैदान में आयोजित शिविरों में हर्बल गार्डन की जानकारी के साथ-साथ स्त्री मासिक स्वच्छता पर जागरूकता दी गई। साथ ही उदर रोग, वात रोग, अम्लपित्त, चर्म रोग, कृमि रोग एवं ज्वर से संबंधित आयुर्वेदिक उपचार एवं बचाव की जानकारी प्रदान की गई, जिसमें 186 लोगों ने लाभ लिया। आईआईटी कॉलेज लोईंग में आयोजित शिविर के दौरान आयुर्वेदिक स्वास्थ्य परीक्षण, हिमोग्लोबिन जांच, स्त्री मासिक स्वच्छता तथा हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं सियान जतन क्लीनिक शिविर के माध्यम से 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वृद्धजनों को आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवाएं दी गईं। विगत तीन वर्षों से निरंतर संचालित इस पहल के अंतर्गत आशा निकेतन वृद्धाश्रम में शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 52 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर बीपी एवं मधुमेह की जांच, सरल योगाभ्यास तथा आयुर्वेदिक औषधियों की जानकारी दी गई।
प्रभारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. मानकेश्वरी संभाकर (जोशी) ने बताया कि विगत एक वर्ष से प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को होम विजिट के माध्यम से लोगों को निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा सेवाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता और विश्वास बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *