सुकमा, 15 दिसंबर 2025/sns/-महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला सुकमा द्वारा 12 दिसम्बर 2025 को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) सुकमा में “हर बेटी को समान अधिकार मिले” विषय पर शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री शिवदास नेताम के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान, लिंग चयन निषेध, मानव अधिकार, शिक्षा का अधिकार सहित मिशन शक्ति के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं मिशन वात्सल्य योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही बाल विवाह उन्मूलन एवं बेटियों को समान अधिकार दिलाने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर आईटीआई प्राचार्य श्री चूरामणि गुप्ता, शिक्षकगण, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में जागरूकता बढ़ाकर बालिकाओं के अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना रहा।


