छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री महोबे ने साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा की

जांजगीर-चांपा, 1 दिसंबर 2025/sns/- कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक लेकर विभिन्न विभागों की प्रगति, योजनाओं के क्रियान्वयन और लंबित कार्यों एवं समय सीमा के लंबित प्रकरणों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को लक्ष्य आधारित कार्य गति बनाए रखने तथा गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण, जनशिकायतों के समाधान की गति बढ़ाने और फील्ड में सक्रिय उपस्थिति बनाए रखने पर जोर दिया।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में योजना के तहत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लगातार शिविर लगाकर अभियान चलाया जाए। कलेक्टर श्री महोबे ने अधिकारियों से कहा कि अपने विभाग के अपने विभाग के योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति पर लगातार नजर रखें और किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर तत्काल सुधारात्मक कदम उठाएँ। बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के विकास और जनहित के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए टीम-वर्क और समन्वय अत्यंत आवश्यक है। कलेक्टर ने सभी विभागों को बायोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य रूप से प्रारंभ करने और प्रतिदिन की जानकारी समय पर भेजने के निर्देश दिए। सभी कार्यालयों को ई-ऑफिस का नियमित उपयोग कर फाइलों के शीघ्र निपटान पर जोर दिया। कलेक्टर ने मौसमी बिमारियों से बचाव एवं रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयों, जांच किट अन्य संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जन-जागरूकता ही मौसमी बीमारियों से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है, इसलिए गांवों और शहरी क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाए।
कलेक्टर ने युवा उत्सव की तैयारी को प्राथमिकता देने, विभिन्न विधाओं में प्रतिभागियों की पहचान कर प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। नगर निवेश विभाग को विकास योजनाओं की तैयारी में गति लाने और प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्व-निधि संकल्प अभियान के तहत शिविर आयोजित कर अधिकाधिक लाभार्थियों को जोड़ने और योजनाओं का लक्ष्य पूरा करने कहा। राजस्व विभाग को लंबित प्रकरणों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया गया।
कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि महतारी वंदन योजना के सभी पात्र हितग्रहियों का शत-प्रतिशत आधार ई-केवाईसी जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। अनुसूचित जनजाति विभाग को निर्देशित किया गया कि छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति का वितरण समय पर और पारदर्शी रूप से किया जाए।  पीडब्ल्यूडी विभाग को क्षेत्रवार सड़क निर्माण, मरम्मत और पैचवर्क की अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने और आवश्यक कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने पीएम आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत, निर्माणाधीन और लंबित सभी प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समयसीमा में कार्य पूरा करने को कहा। कलेक्टर ने अधिकारियों को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोन मेला और आजीविका मेला आयोजित कर अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री आर.के. तंबोली, संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती स्निग्धा तिवारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी और विभागीय प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *