छत्तीसगढ़

एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य पर प्रभारी सचिव श्री पी.एस. एल्मा ने किया सम्मानित

 मोहला, 27 नवंबर 2025/sns/- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण अंतर्गत जिले में गणना पत्रक वितरण एवं डिजिटाइजेशन कार्य सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से जारी है। जिसके तहत आज प्रभारी सचिव श्री पी. एस. एल्मा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शत-प्रतिशत गणना पत्रक वितरण एवं डिजिटाइजेशन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, सुपरवाईजर, अभिहित अधिकारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, डीएफओ श्री दिनेश पटले, अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम, एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर डीआर ध्रुव सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।
जिनमें विधानसभा क्षेत्र-77 खुज्जी अंशिक तहसील अंबागढ़ चौकी अंतर्गत श्रीमती नीराबाई डोंगरे, श्रीमती जगीता ठाकुर, श्री विष्णु अंबादे, श्री यशवंत गंगबोईर, श्री हरीराम साहू, श्री अशोक कुमार गजभिये, श्रीमती भिनेश्वरी साहू, श्री परमानंद निषाद, श्रीमती सरिता सहारे, श्री तुलसी राम अंबादे तथा विधानसभा क्षेत्र-78 मोहला-मानपुर अंतर्गत श्रीमती ओम जामड़े, श्री हुमन लाल कोरसीया, पूर्णिमा निषाद, महेन्द्र सिंह गौतम, श्री घनश्याम सिंह देशमुख, श्रीमती लता बाई, श्री कृष्ण कुमार साहू, श्री हरेन्द्र बोरकर, श्री प्रवीण पाण्डे, श्री ताराचंद कावडे एवं सुश्री पूजा भण्डारी शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *