बीजापुर, 26 नवम्बर 2025/sns/-डीएमएफ मद के अंतर्गत जिला बीजापुर के इच्छुक अभ्यर्थियों को छ.ग. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सिविल सेवा परीक्षा, बैंकिंग परीक्षा, रेल्वे भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग, छ.ग. व्यापम के माध्यम से ली जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण उपलब्ध कराने एवं विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धात्मक बनाकर परिणाम मूलक सफलता सुनिश्चित कराने के लिए इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों का वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया गया है। जिसमें भाषा हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य अध्ययन एवं तार्किक योग्यता के लिए 1-1 पद अनारक्षित हेतु 03 दिसम्बर से 05 दिसम्बर 2025 तक आयोजित किया जाना है। इच्छुक एवं पात्र अर्हताधारी अभ्यर्थी निर्धारित एवं वाछित दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि को कार्यालय र्कैरियर एकेडमी जैतालूर रोड में उपस्थित हो सकते है।
अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट www.bijapur.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं।

