छत्तीसगढ़

अमृत सरोवर के तटों पर मनाया गया संविधान दिवस संविधान उद्देशिका वाचन साफ-सफाई व जल संरक्षण की शपथ के साथ हुआ कार्यक्रम


अम्बिकापुर, 26 नवम्बर 2025/sns/-  संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को जिले प्रत्येक अमृत सरोवरों के तट पर जनप्रतिनिधियों,ग्रामीणों,महिलाओं, युवाओं व स्कूली बच्चों की उपस्थिति में संविधान उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने संविधान में निहित मौलिक कर्तव्यों और अधिकारों पर चर्चा की तथा राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाने का संकल्प लिया। “एक प्रण दृ जल संरक्षण” टैगलाइन के साथ सभी ने जल संरक्षण और जलस्रोतों को स्वच्छ रखने की शपथ भी ली।
संविधान दिवस के अवसर पर अमृत सरोवरों की व्यापक साफदृसफाई की गई। स्थानीय ग्रामीणों, युवा समूहों और स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने मिलकर तालाबों और आसपास के क्षेत्रों की स्वच्छता सुनिश्चित की। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सरोवर तटों पर पौधारोपण भी किया गया। अमृत सरोवरों पर संविधान दिवस का आयोजन जागरूकता, सहभागिता और पर्यावरणदृसंरक्षण की दिशा में  महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा गया।
सामुहिक संविधान उद्देशिका वाचन कार्यक्रमों में पंचायत प्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों, कार्यरत श्रमिकों, स्वयंसेवी समूहों और बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *