मुंगेली, 22 नवम्बर 2025/sns/- जिला मुंगेली के सिपाही-सेतगंगा मार्ग पर प्रस्तावित शराब दुकान खोले जाने पर स्थानीय जनों द्वारा विरोध दर्ज कराया गया है। इस मामले में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आवेदन की जांच एवं वास्तविक स्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन करने आठ सदस्यीय जांच दल का गठन किया है। यह टीम वास्तविक स्थिति का आकलन करेगी और जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिसके आधार पर आगे की प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
टीम में एसडीएम मुंगेली श्री अजय शतरंज, उप पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत पाटिल, जिला आबकारी अधिकारी श्री रविशंकर साय, तहसीलदार श्री कुणाल पाण्डेय, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री रवीन्द्र पाण्डेय, थाना प्रभारी फास्टरपुर-सेतगंगा श्री गिरिजा शंकर यादव, नायब तहसीलदार श्री हरीश यादव और आबकारी उप निरीक्षक श्री जयसिंह मरकाम शामिल हैं।
टीम ने किया मौका मुआयना
कलेक्टर के निर्देशानुसार टीम द्वारा ग्राम पंचायत बोदा अंतर्गत खुलने वाले देशी कंपोजिट शराब दुकान के विरोध में प्राप्त ज्ञापन के तथ्यों की जांच हेतु जिला प्रशासन के द्वारा बनाई गई टीम के अधिकारियों एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी, आबकारी अधिकारी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी थानेदार की टीम ने राजस्व मामले के साथ मौके का मुआयना किया और मदिरा दुकान जो लगभग भवन निर्मित हो चुका है, निविदा प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत उसमें विरोध की तथ्यों की जांच की। उल्लेखनीय है कि जांच दल एवं आबकारी कार्यालय में उक्त देशी कंपोजिट शराब दुकान को शीघ्र खोले जाने के लिए भी क्षेत्र से पत्र प्राप्त हुए हैं।

