बीजापुर, 17 नवंबर 2025/sns/- कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 15 से 20 नवंबर 2025 तक “वीरांगना पखवाड़ा” मनाया जा रहा है। जिला स्तर पर तैयार कार्ययोजना के अनुसार पखवाड़े के दौरान विभिन्न शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थानों में बालिकाओं और महिलाओं के अधिकारों एवं सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
वीरांगनाओं की प्रेरणा से सशक्त होती बेटियाँ- विशेष परिचर्चा और संगोष्ठियों में रानी लक्ष्मीबाई, सावित्री बाई फुले, बहादुर कलारीन, मिनीमाता, रानी अवंतीबाई लोधी और रानी दुर्गावती जैसी वीरांगनाओं के साहस, संघर्ष और योगदान को याद करते हुए बालिकाओं को प्रेरित किया जा रहा है।
नाटक और स्क्रिप्ट के माध्यम से जागरूकता- छात्राओं द्वारा “बाल अधिकार एवं सामाजिक भेदभाव” विषय पर नाटक स्किट का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमें बालिकाओं के अधिकार हनन और संरक्षण दोनों का प्रभावी चित्रण किया गया।
जिले भर में जागरूकता शिविर- छः दिवसीय संकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल, कॉलेज, पोटाकेबिन, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में बालिकाओं, महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, किशोरियों, गर्भवती एवं शिशुवती माताओं समेत स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं।
सरकारी योजनाओं की जानकारी- प्रतिभागियों को केंद्र और राज्य सरकार की महिला एवं बाल हितैषी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है, जिनमें प्रमुख हैं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़, नोनी सुरक्षा योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, महतारी वंदन योजना, सक्षम महिला कोष अंतर्गत ऋण सुविधा, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, टोनही प्रताड़ना अधिनियम, गुड टच-बैड टच, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181, महिलाओं एवं बालिकाओं को बताया जा रहा है कि इन योजनाओं का लाभ लेकर वे कैसे आर्थिक, सामाजिक और व्यक्तिगत रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
अधिकारियों व कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी- पखवाड़े के सफल संचालन हेतु सेक्टर पर्यवेक्षिकाओं एवं विकासखंड स्तर के अनेक अधिकारियों श्रीमती शीला भारद्वाज, श्रीमती सुनीता तामड़ी, सुश्री आनंदमई मलिक, श्री नवीन मिश्रा, सुश्री नगीना लेखम, श्री संदीप चिड़ेम, श्री राजकुमार निषाद, श्री अविनाश नायक, श्री राजेश मण्डे, श्री महेन्द्र कश्यप, श्री महेन्द्र यादव, सुश्री कुसुमलता, सुश्री रंजिता कश्यप, सुश्री पुष्पा कोरम तथा श्री सतीष कुरसम द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।




