छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान से जिले में टीबी मरीजों की संख्या मे आई कमी

बलौदाबाजार, 17 नवम्बर 2025/sns/- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किए गए प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान से भारत को टीबी मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे इस राष्ट्रीय अभियान का सकारात्मक प्रभाव अब जिले में स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है । इस अभियान के तहत बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में टीबी उन्मूलन की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हो रही है। वर्ष 2018 में जिले में केवल 11940 लोगों की जांच में 1550 टीबी मरीज मिले थे, वहीं वर्तमान में 34127 लोगों की जांच के बाद मात्र 1098 मरीज ही पाए गए हैं जो 29 प्रतिशत की कमी दर्शाता है। पिछले तीन वर्षों में जांच निरंतर बढ़ने के बावजूद मरीजों की संख्या स्थिर बनी हुई है, जो टीबी उन्मूलन में बड़ी उपलब्धि है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश अवस्थी ने बताया कि कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले के सभी क्षेत्रों में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को गति मिली है। वर्ष 2023 में 12 तथा वर्ष 2024 में 182 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया जा चुका है। इन पंचायतों के सरपंचों को राज्योत्सव के दौरान सम्मानित कर जनभागीदारी को बढ़ावा दिया जा रहा है।मरीजों को बेहतर पोषण उपलब्ध कराने के लिए रेड क्रॉस सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा अतिरिक्त पोषण सहायता हेतु फूड बास्केट उपलब्ध कराया गया है। शासन द्वारा मरीज को 1 हज़ार रुपये प्रति माह ईलाज जारी रहने तक ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर भी किया जाता है । टीबी के फैलाव को रोकने के लिए मरीजों के परिवारजनों को टीपीटी (टीबी प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट) भी दिया जा रहा है जिससे परिवार के अन्य सदस्यों में टीबी का प्रसार न होने पाए।

इस वर्ष अब तक कुल 21,858 लोगों की जांच की गई, जिसमें 874 नए टीबी मरीज मिले। सभी मरीजों का उपचार प्रारंभ कर दिया गया है, जिनमें से 453 व्यक्ति अब तक पूरी तरह टीबी मुक्त हो चुके हैं शेष का उपचार ज़ारी है
जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पताल में लगाई गई हाई-टेक नॉट मशीनों से जांच की गुणवत्ता बढ़ी है, जिससे मरीज छूटने की संभावना समाप्त हो गई है। यह जाँच भी निःशुल्क है। लगातार ज़ारी इन प्रयासों और समुदाय की भागीदारी के साथ जिले को आने वाले वर्ष में टीबी मुक्त जिला घोषित किए जाने की पूरी संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *