अम्बिकापुर, 12 नवम्बर 2025/sns/- सरगुजा संभाग के विभिन्न विभागों के लंबित पेंशन प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए संभागायुक्त कार्यालय अम्बिकापुर में 13 नवंबर 2025 को समीक्षा बैठक आयोजित की है। समीक्षा बैठक प्रातः 11ः00 बजे कार्यालय के सभाकक्ष में होगी।
कमिश्नर कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार सरगुजा, जशपुर, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर और एमसीबी में लंबित पेंशन प्रकरणों की सूची तैयार की गई है। जिले के सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने विभाग से संबंधित सभी लंबित पेंशन प्रकरणों की अद्यतन जानकारी के साथ संपूर्ण ब्यौरा बैठक से पूर्व कमिश्नर कार्यालय को उपलब्ध कराने एवं बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

