छत्तीसगढ़

सुकमा में बस्तर ओलंपिक जोन स्तरीय खेलों की धूम

सुकमा, 06 नवंबर 2025/sns/-बस्तर ओलंपिक 2025 के अंतर्गत सुकमा जिले में जोन स्तरीय प्रतियोगिताओं का आगाज़ उत्साह और उल्लास के साथ हुआ। हड़मा स्टेडियम सुकमा, पुलिस लाइन सुकमा तथा स्वामी आत्मानंद मैदान कोंटा में बुधवार को आयोजित इन खेलों में ग्रामीण अंचलों से आए सैकड़ों खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मैदानों में खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों की उमंग देखते ही बन रही थी।
कलेक्टर श्री ध्रुव ने तीरंदाजी में जमाया हाथ
जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं की सफलता में जिला प्रशासन की बेहतरीन तैयारी और व्यवस्थाओं ने चार चाँद लगा दिए। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव एवं अपर कलेक्टर श्री गजेंद्र ठाकुर ने खेल मैदानों का निरीक्षण कर खिलाड़ियों से भेंट की तथा खेलों की सुचारू रूप से हो रही गतिविधियों की सराहना की। कलेक्टर श्री ध्रुव ने पुलिस लाइन सुकमा में तीरंदाजी प्रतियोगिता में खुद तीर चलाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कोचों और प्रतिभागियों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि बस्तर ओलंपिक का उद्देश्य केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहन और खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करना है।
परंपरागत और आधुनिक खेलों में दिखा दमखम
प्रतियोगिताएं जूनियर और सीनियर वर्ग में जोनवार आयोजित की जा रही हैं। खो-खो, वॉलीबॉल, कबड्डी, रस्साकस्सी, लंबी कूद, ऊँची कूद, तवा फेंक, गोला फेंक, भाला फेंक, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ तथा रिले रेस जैसे खेलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ग्रामीण खेल संस्कृति को मिला नया जीवन
इस आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर दिया, बल्कि बस्तर की पारंपरिक खेल संस्कृति को भी नई ऊर्जा प्रदान की है। खेल मैदानों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और ग्रामीणों की भारी उपस्थिति से माहौल उत्सवमय बना रहा। दर्शकों की तालियों और जयकारों से खिलाड़ियों का हौसला और भी बढ़ गया।
सेल्फी जोन बना आकर्षण का केंद्र
हड़मा स्टेडियम सुकमा में बने सेल्फी जोन ने खिलाड़ियों और जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित किया। महिला आयोग सदस्य सुश्री सोरी ने भी सेल्फी लेकर खिलाड़ियों को बेहतर खेल के लिए प्रोत्साहित किया।
एकता, अनुशासन और खेल भावना का प्रतीक
बस्तर ओलंपिक 2025 का यह चरण क्षेत्र में एकता, अनुशासन और खेल भावना का सशक्त संदेश दे रहा है। ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहन देने की दिशा में जिला प्रशासन का यह प्रयास खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर महिला आयोग सदस्य सुश्री दीपिका सोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंगम्मा सोयम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री महेश कुंजाम, जनपद अध्यक्ष सुकमा श्री संतोष ईडो, जनपद अध्यक्ष कोंटा कुसमलता कवासी, जिला पंचायत सदस्य श्री कोरसा सन्नू, ओयमी लीना, नगर पंचायत अध्यक्ष मौसम जया, जनपद उपाध्यक्ष श्री माड़वी हिड़मा, जनप्रतिनिधि श्री जी. साई रेड्डी, श्री सेमल नरेश, जनपद सदस्य श्री मड़कम भीमा और प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम सुकमा श्री सूरज कश्यप, एसडीएम कोंटा श्री सुभाष शुक्ला, तहसीलदार सुकमा श्री अम्बर गुप्ता, तहसीलदार कोंटा श्री गिरीश कुमार, जनपद सीईओ सुकमा सुश्री निधि प्रधान, जनपद पंचायत सीईओ कोंटा श्री सुमीत कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी श्री पी. श्रीनिवास राव, बीआरसी आई. वीरभद्र, राव, एसडीओपी रजत नाग सहित अन्य जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *