सुकमा, 31 अक्टूबर 2025/sns/-नवाचार, जिज्ञासा और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने की दिशा में सुकमा जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा एक और उल्लेखनीय कदम उठाया गया। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर. मंडावी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी सह-विज्ञान नाटक प्रश्नमंच एवं विज्ञान सेमिनार का सफल आयोजन गुरुवार को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पावारास सुकमा में किया गया।
कार्यक्रम में जिले के तीनों विकासखंड सुकमा, कोन्टा और छिन्दगढ़ से चयनित 45 छात्र-छात्राओं ने पाँच विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, विज्ञान नाटक, प्रश्नमंच, विज्ञान सेमिनार और पश्चिम भारत विज्ञान मेला जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
विजेताओं का विवरण
. बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनीरू शुभो हलधर (कोन्टा) प्रथम, मधु यादव द्वितीय, विष्णु तृतीय।
. विज्ञान नाटकरू कोन्टा विकासखंड प्रथम, सुकमा द्वितीय, छिन्दगढ़ तृतीय।
. पश्चिम भारत विज्ञान मेलारू दिव्या (कोन्टा) प्रथम, हितेश (सुकमा) द्वितीय, सेमला राकेश (कोन्टा) तृतीय।
. सामूहिक विधारू रवि-भूमिका (सुकमा) प्रथम, शिवांगी-रेणुका (छिन्दगढ़) द्वितीय, कुंती-गीता (कोन्टा) तृतीय।
. विज्ञान सेमिनाररू भविष्य, नैंसी, पलक एवं जी. सान्वी रही विजेता।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों की भागीदारी अत्यंत उत्साहजनक रही। विज्ञान नाटक मंचन और विज्ञान सेमिनार ने सभी का मन मोह लिया। इको क्लब, गणित एवं विज्ञान समूह के छात्रों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। निर्णायक मंडल में श्रीमती दिव्या जी, श्री खंहन बनपेला, सुश्री भारती कश्यप, श्रीमती वैशाली झंवर, श्री पुरन नवरतन एवं सुश्री ओमलता सोनकर जैसे अनुभवी शिक्षकों ने अपनी सेवाएँ दीं।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य श्रीमती टी.डी. दास के कुशल मार्गदर्शन में पूरा आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर एपीसी श्री प्रदीप नायर, श्री रजनीश सिंह, सीताराम सिंह राणा, श्री गौरव सिंह, श्री गंगाधर राणा सहित जिले के तीनों विकासखंडों के अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

