जगदलपुर, 31 अक्टूबर 2025/sns/-   देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर 31 अक्टूबर शुक्रवार को कमिश्नर कार्यालय सहित कलेक्टोरेट, जिला पंचायत और अन्य शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई। इस दौरान अधिकारियों-कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने सहित देश के नागरिकों के बीच उक्त सन्देश देने हेतु भरसक प्रयत्न करने की शपथ ली। साथ ही देश की एकता की भावना के साथ राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए योगदान देने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर कमिश्नर कार्यालय में डिप्टी कमिश्नर श्री बीएस सिदार एवं गीता रायस्त सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, कलेक्टोरेट में अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अन्य विभागों के कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


