बलौदाबाजार, 25 अक्टूबर 2025/sns/- पीएम ई-विद्या योजना के तहत राज्य में कक्षा 9वीं से 12वीं के समस्त विषयों की सामाग्रियों के शैक्षिक कार्यक्रमों का प्रसारण डीटीएच चैनल सहित अन्य टेलीविजन चैनलों में किया जा रहा है।
इस योजना अंतर्गत कार्यक्रमों के प्रसारण की समय सारणी विद्यार्थियों को प्रदान करने के उद्देश्य से माह अक्टूबर 2025 के लिए मासिक कैलेंडर का क्लिकेबल पीडीएफ पोस्टर तैयार किया गया है। जिसमें किसी भी तिथि को टच करने से उस तिथि में प्रसारित होने समस्त शैक्षिक कार्यक्रमों की सारणी कक्षावार और विषयवार खुल जाता है। इससे विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्रसारण की सही जानकारी प्राप्त करने में सहायता मिलती है। जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे ने सभी विद्यालयों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थी कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ लेने अपील की गई।

