छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय पोषण माह का हुआ समापन महिलाओं और बच्चों के लिए आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

रायगढ़, 19 अक्टूबर 2025/sns/- जिले मंे 17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया। पोषण माह का मुख्य उद्देश्य लोगों में पोषण के प्रति जागरूक करना, पोषण संबंधी परिणाम में सुधार लाना, व्यक्तिगत एवं स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी व्यवहार परिवर्तन पोषण अभियान के मुख्य उद्देश्य हैं।राष्ट्रीय पोषण माह के समापन अवसर पर विकासखंड रायगढ़ के ग्राम-देवबहल में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुषमा खलखो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती सुषमा खलखो ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण को प्राथमिकता दे रहा है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से अपील की कि वे शासन की योजनाओं की जानकारी लें और उनका समुचित लाभ प्राप्त करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्री राम श्याम डनसेना ने कहा कि महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सरकार विशेष ध्यान दे रही है। श्री अशोक अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं और बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने से महिलाएं योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकती है। सरपंच झारसुगुड़ा श्री नंद यादव ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम हमारे गांव में पहली बार हो रहा है इससे महिलाएं घर से बाहर निकलकर शासन की योजनाओं का लाभ ले रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम मे स्थानीय बालिकाओं द्वारा नृत्य किया गया, महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा 100 से अधिक महिलाओं का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परामर्श स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में महिलाओं का गोद भराई, बच्चों का अन्न प्रासन्न कराया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को  अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में पोषण संकल्प अतिथियों एवं नशा मुक्ति भारत बनाने हेतु संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर श्री सोहन चंद चौधरी, श्री अशोक अग्रवाल, सरपंच श्री नंद यादव, वार्ड पार्षद श्री आनंद भगत, पंच श्री आनंद सिंह राजपूत सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *