छत्तीसगढ़

रजत जयंती पर पंचायती विकास की झलक मोहला में छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन

मोहला, 14 अक्टूबर 2025/sns/- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा रजत जयंती के अवसर पर 13 से 26 अक्टूबर 2025 तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज जिला मुख्यालय मोहला के दुर्गा चौक में प्रथम दिवस पर विभाग द्वारा गत 25 वर्षों में किए गए विकास कार्यों की जिला स्तरीय छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका अवलोकन जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भारती चंद्राकर एवं अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम ने किया। प्रदर्शनी में विभागीय योजनाओं की झलक प्रस्तुत की गई है, जो एक सप्ताह तक आम जनता के लिए खुली रहेगी। रजत जयंती समारोह के अंतर्गत विशेष ग्राम सभाएं आयोजित होंगी। जिनमें गांव के बीते 25 वर्षों के विकास एवं भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति एवं गृहप्रवेश कार्यक्रम आयोजित होंगे। 

जिला मुख्यालयों में महिला उद्यमिता मेले का आयोजन कर स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में रजत जयंती खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत कबड्डी, वॉलीबॉल एवं क्रिकेट जैसी खेल गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। जल संरक्षण, वृक्षारोपण जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को रजत जयंती पंचायत सम्मान से नवाजा जाएगा। इसके अतिरिक्त “वर्ष 2050 में मेरा गांव कैसा हो” विषय पर प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी, जिनमें स्कूली बच्चे, पंच-सरपंच एवं गणमान्य नागरिक भाग लेंगे। इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य “मेरा गांव, मेरी धरोहर” की भावना को मजबूत करते हुए जनभागीदारी के साथ ग्राम विकास को गति देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *