छत्तीसगढ़

अपराधियों की धरपकड़ में सिटी सर्विलांस मील का पत्थर साबित होग़ा-उप मुख्यमंत्री श्री सावउप मुख्यमंत्री ने सिमगा में सिटी सर्विलांस का किया उद्घाटन

बलौदाबाजार,10 अक्टूबर 2025/sns/- उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने शुक्रवार को थाना सिमगा में सीसीटीवी सिटी सर्विलांस का उद्घाटन किया। उन्होने सीसीटीवी सिटी सर्विलांस क़क्ष का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, जनपद अध्यक्ष दौलत राम पाल, जनपद सदस्य चंद्रप्रकाश टोंड्रे उपस्थित थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए नये-नये तरीके से लगातार काम कर रही है। सिमगा नगर में सीसीटीवी सर्विलांस शुरू होने से अपराधियों की पहचान और पकड़ने में यह मील क़ा पत्थर साबित होग़ा। उन्होंने कहा कि सिमगा नगर नेशनल हाई-वे के किनारे पर बसा है जहां बड़े-बड़े कारखाने भी है। ऐसे में यहां अन्य प्रांतो से भी लोग आते हैं। कोई किसी घटना या अपराध को अंजाम देकर चला जाएगा तो उसका पता लगाना कठिन है लेकिन अब पूरे शहर में 40 नग उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगने से यह आसान होग़ा। रात में भी यह कैमरे गाड़ी की नंबर ट्रेस कर सकते हैं। राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने कहा कि शहर की पैनी निगरानी अब तीसरी आँख से होगी। सीसीटीवी कैमरा से शहर के चप्पे चप्पे पर कड़ी निगरानी होगी जिससे अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी और अपराध में अंकुश लगेगा। कार्यक्रम को कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *