छत्तीसगढ़

25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में दिखाया दमखम बस्तर संभाग बना ओवरऑल चैम्पियन सॉफ्टबॉल खो-खो और बॉलीबॉल में बस्तर टीम का रहा दबदबा


रायगढ़, 9 अक्टूबर 2025/sns/- रायगढ़ में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज भव्य समापन हुआ। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी पाँच संभाग रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, सरगुजा और दुर्ग से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। पीटीआई टीम द्वारा मुख्य अतिथि एवं गणमान्य अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। वहीं सेंट जेवियर स्कूल की विद्यार्थियों ने राजस्थानी लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।  
लोकसभा सांसद श्री राठिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के खिलाड़ी यहाँ एकजुट होकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किए, जो जिले के लिए गर्व की बात है। प्रतिभागी खिलाड़ियों की अद्वितीय प्रदर्शन और उत्कृष्ट खेल भावना अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी और साथ ही उन खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित किया, जो इस बार आगे नहीं बढ़ पाए हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे खेल के साथ-साथ अध्ययन और नैतिक मूल्यों में भी उत्कृष्टता हासिल करें, ताकि वे न केवल खेल में बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। लोकसभा सांसद श्री राठिया ने राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सर्वसंबंधितों के प्रति आभार व्यक्त किया।
          कार्यक्रम में अनुशासित टीम का पुरस्कार बिलासपुर संभाग और बेस्ट मार्च पास्ट का पुरस्कार सरगुजा संभाग को प्रदान किया गया, वहीं ओवरऑल चैम्पियन का खिताब 32 अंकों के साथ बस्तर संभाग ने अपने नाम किया। दुर्ग संभाग 22 अंकों के साथ द्वितीय स्थान और बिलासपुर संभाग 16 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहा। समापन अवसर पर विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को शील्ड एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम वॉलीबॉल बालिका 14 वर्ष अंतर्गत बस्तर संभाग पहला, दुर्ग दूसरा और बिलासपुर तृतीय स्थान पर रहा। इसी तरह वॉलीबॉल बालक 14 वर्ष अंतर्गत बस्तर-प्रथम, बिलासपुर-द्वितीय और रायपुर संभाग तृतीय, खो-खो बालिका 17 वर्ष अंतर्गत बस्तर-प्रथम, बिलासपुर-द्वितीय और दुर्ग-तृतीय, खो-खो बालक 17 वर्ष अंतर्गत बस्तर-प्रथम, दुर्ग-द्वितीय और बिलासपुर-तृतीय, सॉफ्टबाल बालिका 14 वर्ष अंतर्गत सरगुजा-प्रथम, दुर्ग-द्वितीय और बस्तर-तृतीय, सॉफ्टबॉल बालक 14 वर्ष अंतर्गत बस्तर-प्रथम, दुर्ग-द्वितीय और रायपुर-तृतीय, सॉफ्टबॉल बालिका 19 वर्ष अंतर्गत बस्तर-प्रथम, दुर्ग-द्वितीय और रायपुर-तृतीय, सॉफ्टबॉल बालक 19 वर्ष अंतर्गत दुर्ग-प्रथम, रायपुर-द्वितीय और बिलासपुर-तृतीय, क्रिकेट बालिका 19 वर्ष अंतर्गत रायपुर-प्रथम, सरगुजा-द्वितीय और बिलासपुर-तृतीय स्थान पर रहा।
समापन सत्र में प्रतियोगिता का ध्वज अवतरण किया गया और मुख्य अतिथि द्वारा विधिवत समापन की घोषणा की गई। कार्यक्रम में सहयोग करने वाले विभागों, संस्थान प्रमुखों एवं संबंधित अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.के.वी. राव ने बताया कि प्रतियोगिता पूर्णतः निष्पक्षता एवं खेल भावना के साथ संपन्न हुई। सभी खिलाड़ियों के लिए आवासीय एवं भोजन व्यवस्था सुचारू रूप से की गई थी। उन्होंने आयोजन में सहयोग देने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निगम, परिवहन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खाद्य एवं चिकित्सा विभाग सहित सभी सहयोगी संस्थानों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर निगम के सभापति श्री डिग्रीलाल साहू, श्री अशोक अग्रवाल, श्री सुभाष पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री धनराज मरकाम, डीएमसी श्री आलोक स्वर्णकार, सहायक क्रीड़ा अधिकारी, संभागीय जनरल मैनेजर श्री रवि निकम, श्री मृत्युंजय शर्मा, श्री रामलाल, श्री सोमेश लांबा, श्री जीवन लाल नायक सहित अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन श्री राजेश डेनियल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *