छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिला स्तरीय प्लान तैयार करने के संबंध में ली बैठक

कवर्धा, 05 अक्टूबर 2025/sns/- आदि कर्मयोगी अभियान के तहत तैयार किए गए 275 गांवों के विलेज विजन प्लान-2030 को जिला स्तरीय संकलन और समीक्षा के लिए आज कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत कबीरधाम जिले के सभी ग्राम पंचायतों की सक्रिय भागीदारी से जिले के 275 गांवों का विलेज विजन प्लान-2030 तैयार कर लिया गया है। यह योजना ग्रामवासियों और शासन-प्रशासन के सामूहिक सहयोग से बनी है। विशेष ग्राम सभाओं में 2 अक्टूबर को इन योजनाओं को पारित किया गया।

कलेक्टर श्री वर्मा ने विलेज विजन प्लान को संकलित कर जिला स्तरीय योजना तैयार करने के लिए जिले के विभिन्न विभागीय अधिकारियों बैठक लेकर निर्देश दिए कि ग्राम स्तर पर बने प्लान को ब्लॉक स्तर पर संकलित कर जिला स्तरीय विजन प्लान तैयार किया जाए और इसे 7 अक्टूबर तक प्रस्तुत किया जाए।कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तर पर संकलन और समीक्षा पूर्ण करने के बाद इस प्लान को 12 अक्टूबर के पहले राज्य सरकार को भेजा जाएगा। इसके बाद राज्य स्तर पर आवश्यक परीक्षण कर 23 अक्टूबर से पूर्व भारत सरकार को प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समयसीमा का कड़ाई से पालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण योजना तैयार करें, जिससे इसे राज्य और केंद्र स्तर पर प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया जा सके। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अजय कुमार त्रिपाठी, आदिम जाति विकास विभाग से सहायक आयुक्त श्री एल.पी. पटेल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि विलेज विजन प्लान-2030 के आधार पर प्रत्येक गांव की आवश्यकताओं का सुव्यवस्थित आकलन संभव होगा। इसके आधार पर शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, आधारभूत संरचना, पेयजल, स्वच्छता, ऊर्जा, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सुरक्षा और अन्य विकासात्मक कार्यों के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। इससे ग्रामवासियों के जीवन स्तर में समग्र सुधार होगा और गांव आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे। कलेक्टर ने बताया कि इस अभियान में केंद्र सरकार के 17 मंत्रालयों की 25 प्रमुख गतिविधियों को सम्मिलित किया गया है। इसके अंतर्गत जिले के 275 गांवों को चुना गया है, जिनमें बोड़ला विकासखंड के 226 गांव, पंडरिया के 41 गांव, सहसपुर-लोहारा के 7 गांव और कवर्धा ब्लॉक का 1 ग्राम शामिल है। उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल गांवों की जरूरतों को समझने का अवसर देगा, बल्कि भविष्य की विकास योजनाओं का रोडमैप भी तैयार करेगा। इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *