दुर्ग, 03 अक्टूबर 2025/sns/- गांधी जयंती के अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने दुर्ग गांधी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कैबिनेट मंत्री श्री यादव ने कहा कि महात्मा गांधी जी सत्य, अहिंसा और सादगी के अद्वितीय प्रतीक थे। उनके विचार और सिद्धांत आज भी समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार गांधी जी के स्वदेशी भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सतत कार्य कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि वोकल फॉर लोकल की परिकल्पना गांधी जी के स्वदेशी विचारों का ही आधुनिक स्वरूप है, जिसे प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्थानीय उत्पादों और उद्यमों को बढ़ावा दे रही है। इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष श्री राकेश पाण्डेय, श्री सुरेंद्र कौशिक, श्रीमति उषा टावरी, श्री श्याम शर्मा, पार्षदगण और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
