छत्तीसगढ़

किसानों को समय पर मिले खाद कलेक्टर

मुंगेली, 30 सितम्बर 2025/sns/-कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने जिला कलेक्टोरेट में समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की और बेहतर प्रगति लाते हुए पात्र लोगों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने डिजिटल क्रॉप सर्वे और गिरदावरी के संबंध में जानकारी लेते हुए भौतिक सत्यापन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए, ताकि किसानों को समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं गिरदावरी सत्यापन शासन की महत्वपूर्ण और प्राथमिकता का कार्य है, इससे खेत के वास्तविक फसल की जानकारी मिलेगी। उन्होंने डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं गिरदावरी सत्यापन के संबंध में सभी प्रक्रियाओं को व्यवस्थित तरीके से करने और एग्रीस्टैक पोर्टल के बारे में सही और सटीक जानकारी रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं सामान्य गिरदावरी में अंतर तथा डिजिटल क्रॉप सर्वे से होने वाले लाभ की भी जानकारी ली। उन्होंने ग्राम सभाओं में गॉवों के समस्त किसानों, जिनका एग्रीस्टैक पंजीयन है, जिनके जमीनों के फार्म आइडी पंजीकृत हो चुके हैं, उनकी सूचना पंचायत भवन में चस्पा करने एवं विशेष ग्राम सभाओं में पठन कराने संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने खाद की समस्या के संबंध में जानकारी लेते हुए किसानों को समय पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने नगरीय निकाय में विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि आबंटन के संबंध में जानकारी ली और प्रक्रियाओं को समय-सीमा में पूर्ण करने कहा। राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने लंबित मामलों में प्रगति लाने तथा लैंड अलॉटमेंट के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने 90 प्लस शिक्षा गुणवत्ता अभियान की समीक्षा करते हुए स्कूलों में बेहतर क्रियान्वयन करते हुए परीक्षा परिणाम में सुधार लाने निर्देशित किया। उन्होंने विद्युत विभाग को अघोषित बिजली कटौती कम करने तथा आवश्यक स्थानों में ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर के नाम पर पैसे लेने की शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने गौ सेवा संकल्प अभियान अंतर्गत गायों के संरक्षण के लिए संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्य करने निर्देशित किया।
कलेक्टर ने जनदर्शन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों, फ्लैगशिप योजनाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, पीएम जनमन, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन आदि फ्लैगशिप कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए लक्ष्य अनुरूप प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *