कवर्धा, 30 सितम्बर 2025/sns/-अक्टूबर 2025 में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय रोजगार मेले में सम्मिलित होने के उद्देश्य से जिले के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कवर्धा, पंडरिया, बोडला, पिपरिया एवं सहसपुर-लोहारा में 23, 24, 26 एवं 27 सितंबर को कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इन कार्यशालाओं में आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को पंजीयन प्रक्रिया, प्रोफाइल अपडेट तथा साक्षात्कार की तैयारी से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया।