महासमुंद, 26 सितम्बर 2025/sns/- कलेक्टर श्री विनय लंगेह आज जिले के धनसूली एवं जोरातराई ग्राम पहुंचकर प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत निर्माणाधीन मल्टीपर्पस सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेंटर में प्रस्तावित स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विशेष रूप से कमार समुदाय एवं अन्य महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं को इस केंद्र की गतिविधियों से जोड़ने पर जोर दिया। कलेक्टर ने कहा कि इन समूहों को विभिन्न आयमूलक कार्यों से जोड़कर न केवल उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी, बल्कि ग्रामीण विकास को भी गति मिलेगी। इसी क्रम में श्री लंगेह ने पोषण माह के तहत आयोजित गतिविधियों की भी समीक्षा की। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बच्चों और माताओं को दी जा रही सेवाओं, पूरक पोषण आहार की उपलब्धता, टीकाकरण एवं स्वास्थ्य जांच की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कुपोषण मुक्ति सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए जमीनी स्तर पर सक्रियता आवश्यक है।
कलेक्टर ने ग्राम वासियों से भी संवाद किया और योजनाओं के लाभों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से गांव का भ्रमण कर योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। इस दौरान जनपद सीईओ श्री बी.एस. मंडावी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा साय सहित संबंधित विभागीय अमला मौजूद थे।


