सुकमा, 26 सितम्बर 2025/sns/- शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता एवं बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है। इसी कड़ी में संयुक्त संचालक शिक्षा(जेडी) श्री राकेश पाण्डेय ने सुदूर अंचल का दौरा कर माध्यमिक शाला गीदम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वयं बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया और भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया।
निरीक्षण में लापरवाही पाए जाने पर जेडी ने प्रधान पाठक एवं संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही निर्देश दिया कि शालेय गुणवत्ता, मध्यान्ह भोजन एवं विद्यालय परिसर की स्वच्छता पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारियों को तीन दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने डीईओ एवं डीएमसी को विशेष रूप से आदेशित किया कि सभी विद्यालयों और छात्रावासों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करें तथा स्व-सहायता समूह की बैठकें समय पर आयोजित की जाएं। निरीक्षण के दौरान पोटा केबिन कुम्हाररास में भी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई और अधीक्षक को वित्तीय नियमों के तहत पारदर्शी तरीके से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।
प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था एवं पाठ्येतर गतिविधियों में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी समय-समय पर औचक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से कलेक्टर को अवगत कराएंगे।



