बलौदाबाजार, 26 सितंबर 2025/sns/- छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव एवं सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा गुरुवार को जनपद कार्यालय सभाकक्ष भाटापारा में पेंशन समाधान एवं सामग्री वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 10 वृद्धाजनों को छड़ी व श्रवण यन्त्र वितरित किया गया। अतिथियों ने हितग्राहियों को पेंशन वितरण में होने वाली समस्या और उसके निराकरण के संबंध में चर्चा की गई तथा समस्या के समाधान हेतु जरुरी निर्देश दिये गए। शिविर में नॉन डीबीटी से डीबीटी में स्थानांतरण, आधार सीडिंग, मोबाईल सीडिंग की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा, जनपद अध्यक्ष सविता प्रदीप अनंत, उपाध्यक्ष भोला वर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष संकेत अग्रवाल, उप संचालक सिनीवाली गोयल उपस्थित थे।