अम्बिकापुर, 25 सितम्बर 2025/sns/- स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के अंतर्गत चल रहे “स्वच्छता ही सेवा” व “स्वच्छोत्सव पखवाड़ा” के तहत आज अम्बिकापुर नगर निगम में एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में आम जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं नागरिकों ने सामूहिक भागीदारी से श्रमदान किया।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्रीमती मंजूषा भगत, सभापति श्री हरमिंदर सिंह टिन्नी, पार्षदगण कलेक्टर श्री विलास भोसकर, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल,निगम आयुक्त श्री डी.एन. कश्यप सहित नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर शहर को स्वच्छ बनाने के संकल्प के साथ अभियान में हिस्सा लिया।
श्रमदान कार्यक्रम की शुरुआत में सभापति श्री हरमिंदर सिंह टिन्नी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक सरकारी अभियान नहीं, बल्कि यह समाज की जिम्मेदारी है। हर व्यक्ति यदि अपने घर, मोहल्ले और कार्यस्थल की साफ-सफाई पर ध्यान दे तो हमारा शहर स्वच्छता के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।
स्वच्छोत्सव के अंतर्गत कलाकेन्द्र मैदान एवं कलेक्टर परिसर में सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्वयं झाड़ू लगाकर और कचरा संग्रह कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान सफाई कर्मचारियों और आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्रमदान के बाद पूरे परिसर में साफ-सफाई का सकारात्मक असर दिखाई दिया।
नगर निगम महापौर श्रीमती मंजूषा भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आयोजित यह अभियान केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि इसे हम सभी को अपनी आदत और जीवनशैली में शामिल करना होगा। उन्होंने कहा कि अम्बिकापुर पहले से ही स्वच्छता के क्षेत्र में देश में अग्रणी रहा है और इस तरह के सामूहिक प्रयासों से हम स्वच्छ और आदर्श शहर के रूप में अपनी पहचान और मजबूत करेंगे।
अभियान के दौरान बड़ी संख्या में स्वच्छताग्राही दीदीयां, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया और साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।