छत्तीसगढ़

संभाग स्तरीय काव्य पाठ प्रतियोगिता सम्पन्न सरगुजा संभाग के समस्त जिलों से आए 192 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा


अम्बिकापुर, 25 सितम्बर 2025/sns/- रजत जयंती महोत्सव 2025 के उपलक्ष्य में मंगलवार को राज्य युवा आयोग छत्तीसगढ़ तथा जिला प्रशासन खेल युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संभाग स्तरीय काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस दौरान राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर, महापौर नगर निगम अम्बिकापुर श्रीमती मंजूषा भगत, सभापति श्री हरमिंदर सिंह टिन्नी जनप्रतिनिधियों में श्री भारत सिंह सिसोदिया,श्री विनोद हर्ष, श्री जन्मेजय मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिधि, जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री राम कुमार सिंह के द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इस दौरान विधायक श्री प्रबोध मिंज ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक चेतना का विकास करना तथा उनकी अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने समस्त प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि  04 अक्टूबर 2025 को संभाग से चयनित प्रथम तीन प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता रायपुर में भाग लेंगे। जहाँ पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को क्रमशः 50 हजार, 30 हजार एवं 20 हजार नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा साथ ही राष्ट्रीय कवियों के साथ मंच पर काव्य-पाठ करने का अवसर भी दिया जाएगा।

प्रतियोगिता में संभाग के समस्त जिलों से 15 से 29 आयु वर्ग के 192 प्रतिभागियों के द्वारा पंजीकरण कराया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुश्री खुशबू गुप्ता जिला सरगुजा, द्वितीय स्थान सुश्री अलीशा शेख जिला कोरिया एवं तृतीय स्थान सुश्री स्नेहा गुप्ता जिला सरगुजा के द्वारा प्राप्त किया गया। प्रतियोगिता में निर्णयन कार्य श्री संतोष सरल, श्री रंजीत सारथी, डॉ. विश्वासी एक्का के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता पश्चात स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को क्रमशः 15 हजार, 10 हजार एवं 5 हजार नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *