छत्तीसगढ़

बाढ़ आपदा पर मॉक ड्रिल का आयोजन 25 सितम्बर को तहसील पुसौर के ग्राम चंघोरी एवं सिंगपुरी में प्रात 10 बजे से होगा आयोजन


रायगढ़, 25 सितम्बर 2025/sns/- राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली तथा छत्तीसगढ़ राज्य आपदा प्राधिकरण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, रायगढ़  के संयुक्त तत्वाधान में 25 सितम्बर को प्रात: 10.00 बजे से तहसील पुसौर के ग्राम चंघोरी एवं सिंगपुरी में बाढ़ आपदा पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।संयुक्त कलेक्टर/प्रभारी अधिकारी राहत एवं आपदा प्रबंधन शाखा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मॉक ड्रिल आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने तथा जनता को जागरूक करने के उदेश्य से आयोजित किया जा रहा है। यह केवल एक प्रशिक्षण प्रक्रिया है, इसमें किसी प्रकार की घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने नागरिकों से कहा कि अभ्यास के दौरान शांति बनाए रखे। साथ ही किसी भी प्रकार की घबराहट एवं अफवाहों से बचे तथा दूसरों को सही जानकारी प्रदान करें। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि इस महत्वपूर्ण मॉक ड्रिल में प्रशासन का पूरा सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *