छत्तीसगढ़

बाढ़ आपदा प्रबंधन पर टेबल टॉप अभ्यास आयोजित मॉक ड्रिल 25 सितंबर को


रायगढ़, 23 सितम्बर 2025/sns/- बाढ़ आपदा प्रबंधन हेतु मॉक ड्रिल की तैयारी के लिए आज जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। यह अभ्यास राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, छत्तीसगढ़ राज्य आपदा प्राधिकरण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। राज्य स्तर से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बाढ़ आपदा प्रबंधन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। टेबल टॉप एक्सरसाइज के दौरान भारी बाढ़, इमारतों के ध्वस्त होने और गांवों के जलमग्न होने जैसी आपदा परिस्थितियों में नियंत्रण कक्ष के संचालन, आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता, राहत शिविरों की पहचान, आपातकालीन सहायता स्थल, स्वास्थ्य केंद्र, अन्य निकासी मार्ग, खोज एवं बचाव, नुकसान का आकलन तथा राहत एवं पुनर्वास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने संबंधित अधिकारियों को बाढ़ आपदा प्रबंधन हेतु मॉक ड्रिल की तैयारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आपदा प्रबंधन की तैयारी को परखने और आम जनता को जागरूक करने के लिए 25 सितंबर को प्रात: 10 बजे पुसौर तहसील के ग्राम चंघोरी एवं सिंगपुरी में मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। संबंधित विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है और आम जनता से भी प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की गई है। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री अक्षय डोसी, अपर कलेक्टर श्री अपूर्व प्रियेश टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर और प्रभारी अधिकारी राहत और आपदा प्रबंधन श्री राकेश कुमार गोलछा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती पूजा बंसल, डिप्टी कलेक्टर श्री धनराज मरकाम, जिला सेनानी श्री बी.कुजूर, डीएसपी श्री उत्तम प्रताप सिंह, जिला परिवहन अधिकारी श्री अमित कश्यप सहित पंचायत, स्वास्थ्य, विद्युत, खाद्य और अन्य सहायक विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *