राजनांदगांव, 20 सितम्बर 2025/sns/- जिला चिकित्सालय के 100 बिस्तर मातृशिशु अस्पताल में सुरक्षित प्रसव कराने बड़ी संख्या में गर्भवती महिला पहुंचती है, जिनका सुरक्षित रूप से प्रसव कराया जा रहा हैं। अस्पताल में 2 स्त्रीरोग विशेषज्ञ एवं नर्सिंग स्टाफ द्वारा ऑपरेशन थियेटर में गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित रूप से प्रसव कराया जा रहा हैं तथा आया से उनके मूल कार्य के अनुरूप ही कार्य लिया जा रहा हैं। अस्पताल में वाहन पार्किंग के लिए एक निश्चित स्थान उपलब्ध हैं। जिसमें वाहनों को पार्किंग किया जाता है एवं रात्रिकालीन ड्यूटी में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहन पार्क करने के निर्देश दिए गए हैं।