बलौदाबाजार, 19 सितम्बर 2025/sns/- भारत सरकार, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना अंतर्गत सभी हितग्राहियों का आधार आधारित प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जाना है। राशन कार्डाे में पंजीकृत सभी सदस्य जिन्होंने अभी तक ई-केवायसी नहीं कराया है उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने हेतु 30 सितम्बर 2025 तक अपना ई-केवायसी पूर्ण कराना होगा।
खाद्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कुल सदस्य 1156749 पंजीकृत हैं, जिसमें से ई-केवायसी 970342 पूर्ण हो गया है, स्वीकृत सदस्य 964437 और 5905 क़ा शेष है। इसी तरह नगरीय निकाय क्षेत्रों में कुल सदस्य 150490 पंजीकृत है, जिसमें से ई-केवायसी 117186 पूर्ण हो गया है, स्वीकृत सदस्य 116649 और 530 का शेष है।
भारत सरकार द्वारा 5 वर्ष से कम उम्र के सदस्यों क़ो ई-केवायसी में छूट दिया गया है। सभी उचित मूल्य दुकानों में संचालित ई-पॉस मशीन में ई-केवायसी सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा जारी मेरा ई-केवायसी एप्प के माध्यम से भी ई-केवायसी कर सकते हैं।

