मोहला, 18 सितंबर 2025/sns/- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा आज जिला मुख्यालय मोहला स्थित बस स्टैंड परिसर में छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी आदि सेवा पर्व, सेवा पखवाड़ा एवं भारत की संकल्पना विषय पर केंद्रित रही। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चन्द्राकर ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं आयोजन की सराहना की।
आयोजित छायाचित्र प्रदर्शनी का स्कूली बच्चे, युवा, स्थानीय नागरिक, वरिष्ठजन एवं महिलाओं ने अवलोकन किया। उन्हें प्रदर्शनी के संबंध में जानकारी दी गई एवं प्रदर्शनी के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन की मासिक पत्रिका जनमन, सुशासन तिहार जिला पुस्तिका एवं विभिन्न शासकीय योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री एवं पंपलेट का भी वितरण किया गया। आयोजन का उद्देश्य जनसामान्य को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सहभागी बनाना तथा सेवा के प्रति जागरूक करना रहा।
छायाचित्र प्रदर्शनी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की विकसित भारत की संकल्पना, सेवा कार्यों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प और उनके जीवन की प्रेरणादायक यात्रा एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में श्री मोदी के बचपन, उनकी शिक्षा, देशभक्ति तथा प्रधानमंत्री के रूप में उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया था।