राजनांदगांव, 18 सितम्बर 2025/sns/- जिला आयुष विभाग द्वारा एवं छत्तीसगढ़ आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज मनकी के सहयोग से 18 सितम्बर 2025 को पुष्य नक्षत्र के अवसर पर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक वर्ष से 16 वर्ष के बच्चों के लिए शासकीय आयुष पॉलीक्लिनिक दीनदयाल नगर चिखली राजनांदगांव में नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार का आयोजन किया गया है। जिला आयुष अधिकारी डॉ शिल्पा मिश्रा ने बताया कि स्वर्ण प्राशन कराने से बच्चों की रोगप्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि, मानसिक और शारीरिक विकास में सुधार तथा बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार होता है। उन्होंने अभिभावकों से नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर अपने बच्चों को स्वर्णप्राशन का लाभ दिलाएं एवं उनके स्वास्थ्य को मजबूत बनाने की अपील की है। नि:शुल्क स्वर्ण प्राशन संस्कार कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए मोबाईल पर सकते ह