राजनांदगांव, 18 सितम्बर 2025/sns/- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज बल्देवबाग राजनांदगांव में 60 लाख रूपए की लागत से सखी वन स्टॉप सेंटर भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पोषण माह के अंतर्गत सुपोषण 2025 रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज भगवान विश्वकर्मा जयंती और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर 60 लाख रूपए की लागत के सखी वन स्टॉप सेंटर भवन के लिए भूमिपूजन किया गया। उन्होंने कहा कि सखी वन स्टॉप सेंटर केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसमें पीडि़त महिलाओं को एक ही छत के नीचे विधिक सहायता, चिकित्सा सहायता, पुलिस सहायता और परामर्श दिया जाता है। इसके साथ ही महिला को प्रताडि़त कर घर से निकाल देने पर आपातकाल में कुछ दिनों तक रह सकती है। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव में सखी वन स्टॉप सेंटर वर्ष 2017 से संचालित है। सखी वन स्टॉप सेंटर भवन बनने से पीडि़त महिलाओं के एक आश्रय स्थल मिलेगा। सखी वन स्टॉप सेंटर माता और बहनों के सम्मान और उनके सम्मान की रक्षा के लिए है। सखी वन स्टॉप सेंटर का अच्छा भवन बनकर तैयार हो जाएगा। राजनांदगांव जिले के लिए यह एक महत्वपूर्ण केन्द्र होगा।
अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण वैष्णव ने कहा कि पीडि़त महिलाओं के लिए बहुत अच्छा सखी वन स्टॉप सेंटर भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए कारगर और मील का पत्थर साबित होगी। पीडि़त महिलाओं को अच्छी सेवाएं मिलेगी। उन्हें चिकित्सा सेवा सहित सभी आवश्यक सेवाएं दी जाएगी। कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरूप्रीत कौर ने बताया कि भारत शासन की योजना के तहत पीडि़त महिलाओं की सहायता के लिए सभी प्रकार की सुविधा व सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिले में वर्ष 2017 से सखी वन स्टॉप सेंटर संचालित किया जा रहा है। जिले में सखी वन स्टॉप सेंटर संचालन से अब तक 1551 पीडि़त महिलाओं को उनकी आवश्यकतानुसार लाभ दिया गया है। वर्तमान में सखी वन स्टॉप सेंटर सामुदायिक भवन में
संचालित है। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक सुपोषण 2025 रथ के माध्यम से जन समुदाय को स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता और व्यवहार परिवर्तन के लिए जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर महापौर श्री मधुसूदन यादव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण साहू, श्री कोमल सिंह राजपूत, श्री रमेश पटेल, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा सहित पार्षदगण, बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।