अम्बिकापुर, 11 सितम्बर 2025/sns/- न्यायालय नायब तहसीलदार, अम्बिकापुर-2 द्वारा जारी ईश्तहार में बताया गया है कि जिला सरगुजा, अंबिकापुर के लिए नवीन जिला न्यायालय भवन निर्माण हेतु ग्राम चठिरमा, तहसील अम्बिकापुर स्थित शासकीय भूमि का चयन किया गया है।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अम्बिकापुर द्वारा भेजे गए संदर्भ पत्र के अनुसार, भूमि खसरा क्रमांक 344 (2.360 हे.), 345 (1.160 हे.), एवं 346 (1.010 हे.) कुल रकबा 4.620 हेक्टेयर में से 3.906 हेक्टेयर भूमि न्यायालय भवन निर्माण के लिए आबंटित किए जाने का प्रस्ताव है।
इस संबंध में किसी भी व्यक्ति अथवा संस्था को यदि आपत्ति हो तो वे आगामी 26 सितम्बर 2025 को न्यायालय में स्वयं अथवा अपने अभिभाषक के माध्यम से दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
नायब तहसीलदार, अम्बिकापुर-2 ने जनसामान्य से अपील की है कि वे समय रहते अपनी आपत्तियां दर्ज कराएं।